Ramgarh: रामगढ़ पुलिस ने बुधवार को मुखिया हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पतरातू प्रखंड के बिचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी शाहिल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि अन्य दो अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
बता दें कि मुखिया महेश बेदिया का शव सोमवार को सौंदाडी पोखरिया के पास पानी में मिला था. इसके बाद रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था. पुलिस अनुसंधान में प्राथमिकी में दर्ज अभियुक्त शाहिल अंसारी उर्फ सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने दो अन्य अपराधकर्मियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. बताया कि तीन दिन पहले शौचालय निर्माण में पैसे को लेकर मुखिया के साथ विवाद हुआ था. इसमें उसने तार से गला घोट कर मुखिया की हत्या कर दी थी. शव को छिपाने और साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को भुरकुंडा ओपी में सौंदाडी पोखरिया में फेंक दिया था.
इसे भी पढ़ें- 5 राज्यों में जीत का गुणा-भाग, मोदी सरकार की ओबीसी क्रीमीलेयर में इनकम लिमिट 8 से बढ़ाकर 12 लाख करने की तैयारी!
मृतक की बाइक बरामद
एसआईटी ने मृतक की बाइक, हत्या में प्रयुक्त तार और आरोपियों द्वारा उपयोग किया गया बाइक बरामद कर लिया. पुलिस अन्य दो अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि एसआईटी टीम द्वारा जांच उपरांत पता चला कि मुखिया की हत्या कहीं और कर शव और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से सौंदाडी पोखरिया में शव फेंका गया है. शुरुआत में यह बात सामने आई कि शौचालय निर्माण को लेकर अभियुक्त ठेकेदार शाहिल और मुखिया से पैसे के लेनदेन को लेकर अनबन चल रही थी. इसके बाद शाहिल ने अपने दो भांजों के साथ मिलकर हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को पोखरिया में फेंक दिया था.
इसे भी पढ़ें- PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के अर्थतंत्र पर पुलिस का वार, 77 लाख कैश, हथियार के साथ 8 गिरफ्तार, देखें तस्वीरें
[wpse_comments_template]