Ramgarh : कोरोना महामारी के चलते पिछले 10 महिने से बंद बडा रामगढ़ रेलवे पार्क जंगल में तब्दील होता दिख रहा है. बरकाकाना रेलवे स्टेशन के समीप बने लाखों की लागत से पार्क की हालत बेहाल हो गयी है.
इसे भी पढ़े –PLFI उग्रवादी जिदन गुड़िया के मारे जाने के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, पढ़ें खूंटी से स्पेशल रिपोर्ट
पार्क में है जिम की व्यवस्था
लोगों ने बताया कि जिस जगह पर पार्क बनी है वहां पहले रेलवे के द्वारा संचालित कपरेटीव हुआ करती थी. जिसमें रेल कर्मचारियों व उसके बच्चे खरीदारी करते थे. वह बन्द होने के बाद रेलवे के गार्ड व ड्राइवरों के ठहरने के लिए बनाया गया. कुछ दिनों के बाद उसे भी तोड़कर उस जगह पर पार्क बना दिया गया. जिसमें रेलवे कर्मचारियों और उनके बच्चे खेल सके और सुबह-शाम बैठ सकें. इस पार्क में जिम के सामान भी लगाये गये. लेकिन वह अभी बेकार पड़ा है. और सभी जगह घास-फुस उग आया है.
इसे भी पढ़ें – किसान आंदोलन : किसान एकता मोर्चा का फेसबुक एकाउंट ब्लॉक, फिर बहाल, वजह क्या!
बड़े अधिकारियों के आने पर होती है सफाई
जब किसी रेलवे के बड़े अधिकारी की आने की सूचना मिलती है तो उस पार्क को रंग रोगन कर चमका दिया जाता है. फिर अधिकारी के चले जाने के बाद फिर रख रखाव के कारण वह पार्क जंगलों में तब्दील हो जाता है. जबकि इस पार्क में लाखों रुपए खर्च कर जीम लगाया गया है. और सुंदर आकृतियां दीवारों पर उकेरी गई है. हरे भरे पड़े लगाया गया है. जो लोगों को आकर्षित करती है. लेकिन वह सब अब बेकार पड़ा है. अगर इस पार्क को रख रखाव होता रहता तों वहां रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों सहित स्थानीय लोग सुबह- शाम आकर पार्क में घूम फिर कर आंनद उठाते. लेकिन पार्क के गेट पर ताला जड़ा है अब देखना यह है कि कब इस पार्क का गेट खुलेगा और कब यहां के रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों यहां के स्थानीय पार्क में घुम सकेंगे.
इसे भी पढ़ें –प्रतिबंधित गुटखा बिक्री के खिलाफ धनबाद में पुलिस का छापेमारी अभियान, गुटखा जब्त
जल्द होगी पार्क की सफाई
पूरे मामले पर जब बरकाकाना के एडीआरएम सुरेश चंद्र चौधरी से बात की तो कोरोना का हवाला दिया.और अपने से पल्ला झाड़ते हुए कर्मचारी यूनियन पर साफ-सफाई करने की बात कही. एडीआरएम साहब ने यह भी कहा कि बहुत जल्द पार्क की साफ सफाई करवा दी जायेगी. वही ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि रेल कर्मचारियों के सहयोग से 10 महीने पूर्व पार्क की साफ-सफाई की गई थी. उसके बाद कोरोना काल की अवधि में पार्क की साफ-सफाई नहीं हो पायी है बहुत जल्द आपसी सहयोग कर पार्क की साफ-सफाई और रंग रोगन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें –9 महीने बाद रांची के स्कूलों में लौटी रौनक, जानें कहां कितनी रही उपस्थिति