Ramgarh: रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. भारतमाला परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने संबंधित परियोजना निदेशकों से अब तक हो चुके कार्यों की जानकारी ली. व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीसी ने भारतमाला परियोजना के तहत गोला ओरमांझी मार्ग व गोला जैनामोड़ मार्ग के कार्यों के संबंध में जानकारी ली. डीसी ने सांडी-रजरप्पा मार्ग में बाकी बचे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीसी ने जुडको, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल, टिस्को, सीसीएल सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहित किए गए जमीन के लंबित मुआवजे के भुगतान की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों को किए जा रहे कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को नियमित रूप से अवगत कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें: डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-a-meeting-of-the-mukhiya-sangh-was-organized-at-barakanjia-panchayat-secretariat/">डुमरिया
: बड़ाकांजिया पंचायत सचिवालय में मुखिया संघ की बैठक आयोजित [wpse_comments_template]

रामगढ़: DC की अध्यक्षता में हुई विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
