Ramgarh: डीएवी बरकाकाना में स्वामी दयानंद की 201वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विशेष हवन आयोजित किया गया. हवन में नर्सरी से वर्ग एकादश तक के बच्चे एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार के लोग शामिल हुए. स्वामी दयानंद की प्रतिमा पर प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. विवेकानंद सदन के बच्चों ने स्वामी दयानंद के ज्ञान प्राप्ति से संबंधित एक एकांकी प्रस्तुत की.
विवेकानंद सदन की ओर से स्वामी दयानंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं उनके जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. स्वामी दयानंद के सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराने के लिए नया नगर बरकाकाना में नगर भ्रमण किया गया एवं बरकाकाना कॉलोनी में अवस्थित हनुमान मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए विद्यालय की ओर से वाटर कूलर प्रदान किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद ने कहा कि विद्यालय वह प्लेटफॉर्म है जहां से बच्चे मानवीय एवं सामाजिक मूल्यों को सीख कर इसका प्रयोग समाज के उत्कर्ष के लिए करते हैं. समाज के प्रति हमारा क्या दायित्व है इस बात को समझना और उसके अनुसार व्यवहार करना बच्चों को सीखना चाहिए. यह छोटा सा प्रयास बच्चों में ऐसे ही मूल्यों की स्थापना करने के लिए किया गया है. आज हमने जो बरगद के नन्हे बीज को बोया है विश्वास है कि वह विशाल बरगद में परिवर्तित होकर समाज को अपनी छाया से आच्छादित करेगा.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3