Ramgarh: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बरकाकाना ओपी क्षेत्र के चिल्ड्रन पार्क के पास बीती रात हुई. जानकारी के अनुसार, मृतक हेंदेगिरी से बाइक पर सवार होकर दो लोग और एक बच्चा रामगढ़ के सुगिया आ रहे थे. इसी दौरान बरकाकाना चिल्ड्रन पार्क के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए . मृतकों की पहचान हेंदेगिरी के सुगिया निवासी नागेश्वर मुंडा (35) वर्ष और दीपक मुंडा (31) वर्ष के रूप में हुई है, जबकि इस घटना में 12 वर्षीय नागेश्वर मुंडा का पुत्र साहिल कुमार घायल हो गया. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/pm-will-participate-in-bjps-public-relations-campaign-in-bihar-tejashwi-yadav-said-pm-is-coming-it-is-a-good-thing/">बिहार
में BJP के जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे PM , तेजस्वी यदाव बोले, PM आ रहे हैं अच्छी बात है [wpse_comments_template]

रामगढ़ः वाहन के धक्के से बाइकसवार दो की मौत, बच्चा गंभीर
