Ramgarh : जिले के पतरातु हरिहर पूर स्थित नलकारी नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने घटना की जानकारी बासल ओपी और पतरातु थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नदी से शव को निकालने की तैयारी में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. (पढ़ें, लोहरदगा : नक्सलियों पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर)
नलकारी नदी में डूबे व्यक्ति का शव होने की आशंका
बता दें कि 14 दिन पहले हरिहर पूर नलकारी नदी में पांच लोग पानी के तेज बहाव में बह गये थे. स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने चार शवों को बरामद कर लिया था. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी एक शव नहीं मिल पाया था. ऐसे में लोग आशंका जता रहे हैं कि यह विवेक का शव होगा.
इसे भी पढ़ें : SC ने गुजरात सरकार से पूछा, तीस्ता सितलवाड दो माह से कस्टडी में हैं, चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं हुई? इसमें बेल देने पर रोक कहां है
शव की पहचान के लिए पुलिस ने परिजनों को बुलाया
बासल ओपी की पुलिस ने विवेक के परिजनों को शव की पहचान के लिए बुलाया है. परिजनों के आने के बाद ही पता चल पायेगा कि यह शव विवेक का है या किसी और का. बासल पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है. शव की पहचान कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Twitter यूजर्स के लिए खुशखबरी, पोस्ट को कर सकेंगे एडिट, टेस्टिंग शुरू
Leave a Reply