Search

रांची: हथियार के बल पर कारोबारी से 1.25 करोड़ की लूट, तीन अपराधियों ने दिया अंजाम

Ranchi : अपराधियों ने कारोबारी से 1.25 करोड़ रुपया की लूट कर ली है. यह घटना राजधानी के जगन्नाथपुर इलाके में सोमवार की सुबह हुई है. जहां तीन की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर कारोबारी से 1.25 करोड़ रूपया लूट कर फरार हो गए. कारोबारी के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.

किसी महाजन को पैसा देने जा रहे थे कारोबारी

जानकारी के अनुसार निकेश मिश्रा खूंटी और रांची के बड़े कारोबारी है. वे जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित ओबरिया रोड स्थित विजय साहू के मकान में किराए पर रहते हैं. इसी दौरान सोमवार की सुबह अपने कार में तीन लोगों के साथ 1.25 करोड़ रुपया लेकर किसी महाजन के यहां जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वह अपने घर की गली से कार से निकले, ओबरिया रोड में बाइक सवार अपराधियों ने रिवाल्वर और पिस्टल की बल पर कार को रुकवाया. इसके बाद पिस्टल तान दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

 कार रोक कर दिया लूट की घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार निकेश मिश्रा नाम के कारोबारी अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर जगन्नाथपुर की तरफ से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर कार को रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि कारोबारी निकेश मिश्रा खूंटी के रहने वाले हैं उनका रांची और खूंटी में कारोबार है.

 मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

कारोबारी से लूट की घटना के बाद मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचकर कारोबारी से घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, और अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp