Ranchi: रांची में 141 सब इंस्पेक्टर शादी, हाट बाजार में लॉकडाउन का अनुपालन करा रहे हैं और होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की मॉनिटरिंग कर रहे है. गौरतलब है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सख्ती से पालन कराने के लिए एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर जिले के 47 थाना क्षेत्र और ओपी में 141 सब इंस्पेक्टर नियुक्त की गई है. ये सभी सब इंस्पेक्टर अपने अपने थाना क्षेत्र में होने वाली शादी समारोह में लॉकडाउन की शर्तों का अनुपालन, हाट बाजार में लॉकडाउन की शर्तों सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करा रहे हैं. इसके अलावा होम क्वारंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों की मॉनिटरिंग कर रहे है.
शादी समारोह में लॉकडाउन की शर्तों का अनुपालन करा रही पुलिस
अपने संबंधित थाना क्षेत्र में नोडल पदाधिकारी (सब इंस्पेक्टर) का दायित्व है कि थाना क्षेत्र में होने वाले शादी समारोह का पता करेंगे. अगले एक माह होने वाले शादी समारोह का ब्यौरा थाना से लेंगे. कोविड 19 के प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के अनुपालन के लिए दोनों पक्षों को ब्रीफ करेंगे. चौकीदार और एसपीओ को निगरानी में लगाएंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से लोगों को समझाएंगे. ढोल, डुगडुगी पंपलेट और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करेंगे.
इसे भी पढ़ें- 30 मई तक न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे धनबाद के अधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल से विपरीत आदेश पारित नहीं करने का आग्रह
हाट बाजारों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करा रहे नोडल पदाधिकारी
सब इंस्पेक्टर (नोडल पदाधिकारी) अपने-अपने थाना क्षेत्र में हाट बाजारों की सूची तैयार कर और व्यापारी वर्ग से बात कर खरीद बिक्री करने वाले व्यक्तियों के लिए घेरा बनाकर समाजिक दूरी का अनुपालन करा रहे हैं. लॉकडाउन के अनुपालन के लिए व्यापारी वर्ग को मिलाकर हाट कमेटी का गठन कर और लॉकडाउन की शर्तों का पालन कराने के लिए हाट बाजार के संचालकों को जवाबदेही दी है. उन्हें पत्र के माध्यम से हिदायत दी गई है कि यदि आपके बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन होता है तो आपको जवाबदेह मानते हुए आपदा प्रबंधन की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी.
होम क्वारंटाइन में रहने वालों से कराया जा प्रोटोकॉल का अनुपालन
सब इंस्पेक्टर (नोडल पदाधिकारी) होम क्वारंटाइन में रहने वाले व्यक्ति की गतिविधि पता कर उन्हें क्वारंटाइन में रखने का काम कर रहे हैं. होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों का संपर्क संख्या और परिवारिक सदस्यों का विवरण पंजी में संधारित कर और पड़ोसी से संपर्क रख रहे हैं. एसपीओ, चौकीदार थाना गश्ती, पीसीआर और टाइगर मोबाइल के माध्यम से भी निगरानी रखने का काम किया जा रहा है.