नगर निगम का पहला दायित्व शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखना
Ranchi : रांची नगर निगम के नवनियुक्त प्रशासक अमित कुमार पदभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए. गुरुवार को उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. कहा कि नगर निगम का पहला दायित्व शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखना है. उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अरगोड़ा रोड, हरमू रोड, हरमू एमटीएस, नागाबाबा खटाल वेजीटेबल मार्केट, नागाबाबा एमटीएस, मोराबादी नाईट मार्केट इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया. कहा कि हर दिन गली-मोहल्लों से कूड़े का उठाव हो. किसी वार्ड में सफाई कार्य में शिथिलता पाई जाती है, तो संबंधित सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जाये.
खराब पड़ी गाड़ियों को दुरूस्त करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान संबंधित जोनल सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि वे दैनिक सफाई कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार सभी संसाधनों को कार्यालय से उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण में विशेषकर कूड़ा के पृथक्करण को ध्यान में रखा जाए. साथ ही नागरिकों को सूखा एवं गीला कचड़ा को अलग-अलग डस्टबिन में रखने हेतु जागरूक करें. ट्रांसपोर्ट शाखा के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सभी खराब पड़ी गाड़ियों को दुरूस्त करने के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं, उसे जल्द पूर्ण किया जाए. इसके अलावा वॉर्ड के संबंधित सुपरवाइजरों को गाड़ियों की ट्रिप की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया. कहा कि प्रत्येक दिन हर घर में कूड़े का उठाव सुनिश्चित किया जाये.
सफाई कार्य में शिथिलता, तो सुपरवाइजर पर कार्रवाई
प्रशासक ने कहा कि मुख्य मार्गों के अलावा सभी गली-मोहल्ले में नियमित रूप से कूड़े का उठाव, झाडू, ग्रास कटिंग, फॉगिंग एवं अन्य सफाई के कार्य प्रतिदिन हो, यह सुनिश्चित करें. फील्ड विजिट के दौरान किसी वार्ड में सफाई कार्य में शिथिलता पाई जाती है, तो संबंधित सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जायेगी. स्वच्छता शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को डोर-टू-डोर कूड़े के उठाव हेतु तैयार बीट प्लान के अनुरूप ससमय वार्डवार कूड़े का उठाव करने का निर्देश दिया.
आम नागरिकों से फीडबैक भी लिया
निरीक्षण क्रम के दौरान उन्होंने वार्ड 3, मोरहाबादी में आम नागरिकों से सफाई के दैनिक कार्यों के संबंध में फीडबैक भी लिया. मौके पर उप प्रशासक रजनीश कुमार सहायक प्रशासक शीतल कुमारी, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर एवं वार्ड सुपरवाइजर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – जोहार खिलाड़ी वेब पोर्टल में खिलाडि़यों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें प्रशिक्षक : सरोजनी लकड़ा
Leave a Reply