Ranchi: हर नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना सरकार का लक्ष्य होता है. इसके लिए योजनाएं चलायी जाती है. कुछ नया किया जाता है. इसी उद्देश्य के लिए पूर्व की रघुवर सरकार द्वारा यहां मोहल्लों में क्लिनीक खोला गया था, जिसे अटल क्लिनीक नाम दिया गया था. इस क्लिनीक में चिकित्सक और दवाई समेत सारी व्यवस्था की गई थी. शुरुआत में कुछ महीनों तक सबकुछ ठीक था. बाद में सारी व्यवस्था बिगड़ गई.
इसे भी पढें-IMA के आह्वाहन पर देश भर के चिकित्सकों का हड़ताल
दयनीय हालत में अटल क्लिनीक
मोहल्ले के लोगों को इलाज के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़े और घर के पास ही इलाज हो इसलिए अटल क्लिनीक खोली गयी थी. हेमंत सरकार बनने के बाद इसकी स्थिति बदतर हो गई. अटल क्लीनिक अब राम भरोसे चल रहा है. लाइव लगातार की टीम ने जब क्लिनीक का दौरा किया तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आयीं. टीम जब नगर के वार्ड नंबर 2 के एदलहातु में जोगो पहाड़ पर बनाए गए अटल क्लिनीक पहुंची देखकर हैरत में पड़ गयी कि वहां ताला लगा हुआ था.
इसे भी पढें-गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा रिम्स का CTVS विभाग, एक साल में 60 जटिल सर्जरी
अटल क्लिनीक पर संज्ञान लेने की जरुरत
रिपोर्टर ने जब स्थानीय लोगों से बातचीत की तो बताया गया की यह क्लिनीक 4 महीने से बंद है. यहां न डॉक्टर है, न नर्स है और न दवाई है. जबकि शुरुआत हुई थी तो सबकुछ व्यवस्थित था. स्वास्थ्य विभाग चुस्त रहता तो यह हालत नहीं होता. यह सब विभाग की लापरवाही का नतीजा है. इससे लोगों को नुकसान हो रहा है.
देखा जाये तो वहीं अटल क्लीनिक के बगल में पहाड़ पर वन विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है, जबकि लोगों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए पहले से निर्मित अटल क्लिनीक को नजरअंदाज किया जा रहा है. उम्मीद करते हैं कि इस खबर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आए और अटल क्लीनिक पर संज्ञान लेकर इसे जल्द चालू कराये ताकि मोहल्ले के लोगों को स्वास्थ्य की समुचित सुविधा समय रहते जल्द से जल्द मिल सके.
इसे भी पढें-रिम्स परिसर में अतिक्रमणकारियों पर चला निगम का डंडा, विरोध और हाथापाई, पढ़ें रिपोर्ट