Search

रांचीः कोरोना जांच के खौफ से खाली हुए बस स्टैंड

Soniya

Ranchi:  कोरोना महामारी का असर लोगों के बाद अब बस अड्डों पर भी दिख रहा हैं.  कोरोना वायरस कs बढ़तs संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों की जांच शुरू कर दी है. बस अड्डों में बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों पर विभाग की ओर से विशेष नजर रखी जा रहा है. ऐसे लोगों की जांच की जा रही है.

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/3d4c16cf-cae9-4a16-af2d-ce68386cc777-1024x768.jpg"

alt="" class="wp-image-48588"/>
रांची स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड में नहीं है कोवि़ड जांच की व्यवस्था

सरकारी बस स्टैंड में कोरोना जांच केंद्र की व्यवस्था नहीं

गैर-सरकारी बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू की गयी हैं. ताकि अधिक से अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सके और संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके, लेकिन रांची स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड में जांच शिविर नहीं लगाया गया है. वहां के टिकट काउंटर पर पूछने पर बताया गया कि सैनिटाइजर की तो व्यवस्था की गई हैं पर कोरोना जांच की अबतक व्यवस्था नहीं की गई है.

क्या कहना है जांच केंद्र के अधिकारियों का

रांची, खादगढ़ा बस स्टैंड में जांच केंद्र के अधिकारियों का कहना हैं कि बाहर से आने वाले वैसे हर यात्री की जांच की जा रही है जो किसी न किसी कारण से संक्रमित व्यक्ति की चपेट में आये हैं. जो कि सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक जांच की जाती हैं.

जांच अधिकारी ने यह भी कहा कि बहुत से ऐसे भी यात्रीगण हैं जो जांच के डर से बस स्टैंड पर न उतर कर रास्ते में ही उतर जाते हैं. जिससे उनकी जांच नहीं हो पाती है. ऐसे में अगर कोई यात्री बाद में कोरोना पॉजिटिव मिलता तो अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

वहीं दूसरी ओर जांच अधिकारी का यह कहना है कि सरकार ने राज्य में चलने वाली बसों में 50 प्रतिशत ही यात्री बैठाने का आदेश दिया है. उसका भी पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है. सब्जी मंडी के साथ-साथ बस अड्डों में भी इस प्रकार की लापरवाही सरेआम है.

बस को सैनिटाइज करने का निर्देश

बाहरी राज्यों और जिलों से चलने वाली बसों को सैनिटाइज करने का निर्देश प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा दिया गया हैं. हर बार यात्री के चढ़ने से पहले बस को अच्छी तरीके से सैनिटाइज करना, प्रत्येक यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. ताकि सामान्य यात्रियों को किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा न हो.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp