Search

BREAKING: CBI ने गैरिसन इंजीनियर को 40 हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार

Ranchi: सीबीआई ने 40 हज़ार 500 रुपये घूस लेते हुए इंडियन डिफेंस सर्विस से गैरिसन इंजीनियर साहिल रातू सरिया को गिरफ़्तार किया है. वह एक ठेकेदार के 27 लाख के बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से 54 हज़ार रुपये घूस मांग रहा था. सीबीआई रांची की टीम ने घूस लेते हुए उसे बुधवार की शाम को सूजाता चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते में उसके दफ़्तर से गिरफ़्तार किया. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों का एक दल गैरिनस इंजीनियर के नामकुम स्थित घर पर छापा मार रही है. ठेकेदार से सीबीआई से इस बात की शिकायत की थी कि उसने काम के बाद 27 लाख रुपये का बिल भुगतान के लिए जमा किया है. लेकिन गैरिसन इंजीनियर बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से कमीशन की मांग कर रहे हैं. ठेकेदार की शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की. शिकायत की सत्यापन के दौरान ठेकेदार ने कमीशन की रकम किस्त देने की पेशकश की. इसे गैरिसन इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद सुनियोजित तरीके से सीबीआइ अधिकारियों के दल ने गैरिसन इंजीनियर के घूस लेते उसके कार्यालय से गिफ्तार किया. समाचार लिखे जाने तक इंजीनियर के घर पर छापेमारी जारी है. वहीं सीबीआई अधिकारियों का दल गिरफ़्तार किये गये हैरिसन इंजीनियर से पूछताछ कर रहा है. पूछताछ की कार्रवाई स्टेशन रोड स्थित गैरिसन इंजीनियरिंग कार्यालय में चल रही है. सीबीआई दल का नेतृत्व डीएसपी सुधांशु शेखर कर रहे हैं. दल में सीबीआई अधिकारी अजय कुमार ठाकुर व कुलदीप जी सहित अन्य शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-praised-modi-said-he-can-hug-both-zelensky-and-putin-i-was-wrong/">शशि

थरूर ने मोदी की तारीफ की, कहा, वे जेलेंस्की और पुतिन दोनों को गले लगा सकते हैं…मैं गलत था…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp