Ranchi: रविवार को चारिटेबल चार्म एनजीओ ने ऑक्सीजन पार्क के सामने एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया. इस कैंप का उद्देश्य गरीब और लाभहीन लोगों को मुफ्त मेडिकल सेवाओं का लाभ पहुंचाना था. चारिटेबल चार्म की चेयरपर्सन डॉ ख्याति मुंजाल ने स्वास्थ्य कैंप को नियमित रूप से लगाने की बात कही. उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो किसी भी काम को अच्छे से कर सकेंगे और आगे बढ़ सकेंगे." उन्होंने आगे भी बताया कि उनके एनजीओ चारिटेबल चार्म के माध्यम से इस तरह के कैंप को विभिन्न स्थानों पर लगातार आयोजित किया जाएगा. पब्लिक रिलेशन चेयरपर्सन रुपम झा ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और डॉ ख्याति मुंजाल के निर्णय का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "यह चारिटेबल चार्म द्वारा शुरू किया गया कार्य बहुत ही प्रेरणादायक है. हम सभी मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे." इस स्वास्थ्य शिविर को संचालित करने के लिए चारिटेबल चार्म की कार्यकारी टीम में कई सदस्य शामिल थे. जिनमें चेयरपर्सन डॉ ख्याति मुंजाल, पब्लिक रिलेशन चेयरपर्सन रुपम झा, आरती सुल्तानिया, मौमिता चौधरी, निधि विराज गुप्ता और श्वेता अधुकिया शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- पत्नी">https://lagatar.in/wife-had-murdered-her-husband-along-with-her-boyfriend-ranchi-police-revealed/">पत्नी
ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, रांची पुलिस ने किया खुलासा इनकी रही भागीदारी
इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ प्रकाश कुमार (हड्डी-जोड़ विशेषज्ञ), डॉक्टर शिक्षा गुप्ता (कॉस्मेटिक डेंटिस्ट और इम्प्लांटोलॉजिस्ट), डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह (आई स्पेशलिस्ट), डॉक्टर आशीष भगत (बीडीएस, इम्प्लांटोलॉजिस्ट ऑरल और डेंटल सर्जन), डॉक्टर रूही श्रीवास्तव (एमबीबीएस डीजीओ डीएनबी जैनेकोलॉजिस्ट और नपुंसकता विशेषज्ञ), डॉक्टर मिनाली मिधा (एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट, डर्मटोलॉजिस्ट), डॉक्टर सुयश सिन्हा (मनोविज्ञानी, नस और मस्तिष्क विशेषज्ञ) और पाठकिंड लैब्स जैसे विशेषज्ञ भी भाग लिए. इस प्रकार, चारिटेबल चार्म एनजीओ ने इस मेडिकल कैंप के माध्यम से समाज के गरीब और लाभहीन लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-apr-2024-jharkhand-news-updates/">शाम
की न्यूज डायरी।।28 APR।।झामुमो ने पीएम से मांगे सवालों के जवाब।।BJP और कांग्रेस को भेदना होगा चक्रव्यूह।।गिरिडीहः नकली नोट को लेकर ATS की कार्रवाई।।बिहारः पीएम की मिमिक्री ना करें तेजस्वी-सम्राट।।भारत में महिलाओं के पास 21 हजार टन सोना।।समेत कई अहम खबरें।। [wpse_comments_template]