Search

रांची : 4 साल की क़ानूनी लड़ाई के बाद शिक्षक बनेगीं चित्रा

Ranchi: करीब 4 वर्षों तक अदालत में लड़ाई लड़ने के बाद देवघर की चित्रा पाटिल स्कूल की शिक्षक बनेंगी. चित्रा के शिक्षक बनाने की रास्ता अब आसान हो गया है. बता दें कि देवघर की रहने वाली चित्रा पाटिल वर्ष 2016 में झारखंड सरकार द्वारा विज्ञापन संख्या 21/2016 में प्लस टू स्कूल टीचर के लिए आवेदन की थी. जिसमें वह सफल घोषित हुई थीं. जेएसएससी ने चित्रा पाटिल की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया था. अंत में सीट खाली नहीं रहने का हवाला देते हुए उनकी बहाली रोक दी गई थी, जिसके बाद चित्रा पाटिल ने अपने अधिवक्ता राधा कृष्ण गुप्ता के माध्यम से झारखंड उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर रिक्त रहे सीटों पर बहाली की मांग की थी. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-matriculation-toppers-were-honored-in-the-pratibha-samman-ceremony/">आदित्यपुर

: प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक के टॉपर्स छात्रों को किया गया सम्मानित 

एक महीने के अंदर निर्णय लेकर करें बहाली- हाईकोर्ट

चित्रा ने झारखंड सरकार की माध्यमिक शिक्षक बहाली नियमावली 2015 के रूल 9(1) के तहत रिक्त सीटों पर बहाली करने की मांग अपने रिट याचिका में अपने अधिवक्ता राधा कृष्ण गुप्ता के माध्यम से की. मामले की सुनवाई करते हुआ झारखड हाईकोर्ट के न्यायधिश जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की पीठ ने झारखंड सरकार को मामले में एक महीने के अंदर निर्णय लेने का आदेश देते हुए कहा है कि निर्णय लेने के बाद बहाली की प्रक्रिया की जाए. आखिरकार 4 साल की कानूनी लड़ाई के बाद अब चित्रा स्कूल में प्लस टू के बच्चों को पढ़ाती दिखेंगी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp