Search

रांची: सीपीआई ने खगेन्द्र ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Ranchi: भाकपा राज्य कार्यालय में सोमवार को हिंदी साहित्य जगत के प्रख्यात आलोचक आजीवन कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य डॉ खगेन्द्र ठाकुर की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौजूद सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर कार्यालय सचिव सह जिला मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ खगेन्द्र ठाकुर ने अपने जीवन काल में कई पुस्तकें लिखी जो देश में व्याप्त सामाजिक व आर्थिक परिस्थितियों को दशार्ता है. डॉ खगेन्द्र ने अपने जीवन काल में कई पत्र, पत्रिकाओं और अखबारों में संपादकीय की भूमिका निभाई और कई नए लेखको को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. इनके जाने से साहित्य जगत में तो खालीपन हुआ ही साथ ही कम्युनिस्ट आंदोलन को भारी नुकसान उठाना पड़ा. बौद्धिक जगत में बेबाक टिप्पणी के लिए विख्यात थे खगेंद्र. वे प्रलेश, इप्टा, इसकफ बिहार श्रमिक पत्रकार यूनियन, विश्विद्यालय शिक्षक जैसे संगठनों से जुड़े हुए थे. उनका जीवन सरल व सादगी से भरा हुआ था. हमेशा समाज के लिए चिंतित रहते थे. झारखंड उनकी जन्म भूमि थी. उनका जीवन प्रेरणा देता था और देता रहेगा. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संयोजक सुनील सिंह ने कहा कि खगेन्द्र जी ने कई युवा पत्रकारों को लेखनी में सहयोग प्रदान किया और समाज के प्रति पत्रकारों के दायित्व के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया. श्रद्धांजलि सभा में मनोज श्यामल, मनोज, अमरेश, संजीत, ओबीसी मोर्चा के नागेंद्र चौधरी, राहुल वर्मा बाटुल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-z-morh-tunnel-in-ganderbal-jammu-and-kashmir/">प्रधानमंत्री

मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-Morh टनल का उद्घाटन किया
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff0000;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp