संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन वक्त रहते इसे काबू करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है और चेकिंग कर रहा है. शहर में एक बार फिर इसके लहर को रोकने के लिए शुक्रवार को रांची डीसी छवि रंजन ने लालपुर चौक और आसपास के इलाकों में मास्क अभियान">https://lagatar.in/flaws-in-the-intention-of-officers-misleading-government-in-the-house-due-to-misleading-answer-saryu-rai/39668/">अभियान
और दुकानों की चेकिंग की. साथ ही संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया. इसे भी पढ़ें : रोज">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-claims-to-be-freed-from-coronas-curse/39690/">रोज
बढ़ रहे मरीज, मगर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का दावा, कोरोना के अभिशाप से दिलाएंगे मुक्ति
मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डीसी ने लोगों को एसएमएस यानी सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और अपने हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहें या धोते रहें.गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दुकानों को दिया नोटिस
डीसी ने अभियान के तहत लालपुर की कई दुकानों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी चेकिंग की. इस दौरान उन्होंने कई दुकानों में निर्देशों का उल्लंघन होते देख दुकानदारों को नोटिस जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर नो मास्क नो एंट्री का बैनर लगाने का निर्देश दिया. साथ ही बिना मास्क के आने वाले लोगों को सामान न देने का बात कही.कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ, मास्क बेहद जरूरी
लालपुर में चेकिंग के दौरान सड़कों पर बिना मास्क के चलने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए मास्क दिया. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी है. कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. वैक्सीन आने से कुछ लोग यह मान बैठे हैं कि कोरोना खत्म हो गया, पर ऐसा नहीं है. अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें. इसे भी पढ़ें : चर्चा">https://lagatar.in/honble-match-without-a-mask-then-health-minister-banna-gupta-gave-this-answer/39682/">चर्चामें रहा बिना मास्क के माननीयों का मैच, तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया यह जवाब
Leave a Comment