Ranchi : जिला">https://en.wikipedia.org/wiki/Ranchi">जिला
प्रशासन ने सोमवार को समाहरणालय भवन में दो दिवसीय
ब्लड">https://en.wikipedia.org/wiki/Blood_donation">ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. कैंप के आयोजन में सदर हॉस्पिटल और झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा संयुक्त रुप से जिला प्रशासन का सहयोग किया गया. कैंप मंगलवार तक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लगाया जा रहा है. कैंप विशेषकर प्रशासन के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए लगाया गया है. पर कोई भी व्यक्ति यहां लगे कैंप में जाकर ब्लड डोनेट कर सकते हैं. कैंप में सबसे पहले कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद ने रक्तदान किया. इसे भी पढ़ें :
PNB">https://english.lagatar.in/27-people-corona-infected-in-pnb-circle-office-yet-the-bank-is-not-sealed/45859/">PNB सर्किल ऑफिस में 27 लोग कोरोना संक्रमित, फिर भी सील नहीं हुआ बैंक
https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/bloodcamp1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
रांची DC ने रक्तदान के लिए किया प्रेरित
इस अवसर पर रांची डीसी छवि रंजन ने खुद ब्लड डोनेट किया और हर एक को इसके लिए प्रोत्साहित किया. कोरोना काल के बीच में ब्लड डोनेशन को लेकर अफवाहों को दूर करते हुए डीसी ने कहा कि रक्तदान महादान नहीं जीवनदान है. यह किसी की जिंदगी बचा सकता है. उन्होंने रांचीवासियों से बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा लेने को कहा.
गाइडलाइंस का पालन करते हुए लगाया गया है कैंप
यदि कोरोना को लेकर लोगों के मन में कोई आशंका है तो इसपर डीसी ने कहा कि इस कैंप में कोविड 19 के सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. लोगों में मन में ख्याल रहता है कि ब्लड डोनेट करने से कमजोरी आती है, यह गलत है. अगर आपने पिछले तीन महिनों में ब्लड डोनेट नहीं किया है तो आप बिल्कुल कर सकते हैं. 10 दिन के अंदर ही आपके शरीर में फ्रेश ब्लड हो जाता है. इसलिए इससे घबराएं नहीं, और सामने आकर डोनेशन का हिस्सा बने. इस रक्तदान को सफल बनाने में लाइफ सेवर्स और अजमानी इंफ्रास्ट्रक्टर एंड प्रोजेक्ट ने अहम भूमिका निभाई. रक्तदान शिविर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों ने रक्तदान किया.
Leave a Comment