Ranchi: रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरूवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन पर विचार किया गया. समिति द्वारा इस सत्र में नामांकन के लिए प्रस्तावित सूची का अवलोकन करने का निर्णय लिया गया. जिससे अनुपस्थित प्रतिनिधिगण भी सूची से अवगत हो सकें. बैठक में मौजूद उपस्थित सांसद/विधायक प्रतिनिधि को अपने स्तर के प्रतिनिधि के साथ विचार-विमर्श करते आवश्यक सुधार के साथ नये सिरे से सूची अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया.
समिति ने संबंधित प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से दूर रहनेवाली बालिकाओं, जिनके माता या पिता में किसी एक की कोविड-19 से मृत्यु हुई हो उनके नामांकन की बात कही गयी. साथ ही आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को नामांकन में प्राथमिकता देने की बात की गयी.
इसे भी पढ़ें – ‘शुभम संदेश’ इंपैक्ट : लिप्ता की धोई नदी पर अधूरे पुल का निर्माण शुरू
Leave a Reply