Ranchi : रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति रांची स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची उत्कर्ष कुमार, वरीय नोडल पदाधिकारी EVM कोषांग सह उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल रांची, इलेक्शन एजेंट एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. रांची डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन हर हाल में होना चाहिए. इस कार्य में जुड़े पदाधिकारी ध्यान रखें कि तय मानकों का पालन हो. उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों के लिए भी सारी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रूप से रहे, इसको लेकर तमाम तैयारी समय से पूरी कर लें.
इसे भी पढ़ें –मतदान में तेजी के लिए चेन सिस्टम के तहत पीठासीन पदाधिकारी कराएं मतदान: के. रवि कुमार
स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे -डीसी
डीसी ने निरीक्षण के क्रम में ब्रजगृह की सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन करते हुए कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, सुरक्षा में कोई चूक या लापरवाही नहीं हो. 24×7 सुरक्षा व्यवस्था रहे, यह सुनिश्चित करें.किसी भी अवांछित व्यक्ति का प्रवेश मतगणना स्थल पर ना हो इसपर विशेष ध्यान रखें
फायर सेफ्टी एवं एम्बुलेंस व्यवस्था रखने के निर्देश
डीसी ने निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस व्यवस्था, फायर सेफ्टी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे, ताकि किसी भी स्थिति में अव्यवस्था ना हो. मतगणना स्थल पर बिजली व्यवस्था, साफ सफाई, पेय जल की व्यवस्था, पदाधिकारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया.
इसे भी पढ़ें –पलामू : चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर सार्जेंट मेजर को डीआईजी ने किया निलंबित
Leave a Reply