Advertisement

रांची जिला निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव संबंधी कार्यों का लिया जायजा

Ranchi: रांची में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल 2024 को जारी होगी. इससे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को तैयारियों की समीक्षा की. निर्वाची पदाधिकारी कक्ष में संपादित किये जाने वाले कार्य को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को 29 अप्रैल से 9 मई 2024 तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर सुबह 9 बजे से योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची को आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए एफएसटी/वीएसटी की टीम की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-deadly-attack-on-katras-businessman-and-his-son-for-not-paying-extortion-money/">धनबाद

: रंगदारी नहीं देने पर कतरास के व्यवसायी व उसके पुत्र पर जानलेवा हमला
[wpse_comments_template]