Ranchi: कोल ब्लॉक के अवैध आवंटन के मामले में ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने कार्रवाई करते हुए होटल ली लैक के खाते से 11.92 लाख रुपया जब्त किया है. गौरतलब है कि कोल ब्लॉक अवैध आवंटन घोटाले में आरोपी डोमको प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर के एसोसिएट पार्टनर होटल ली लैक के अकाउंट में मिले रुपये को ईडी ने जब्त किया है. सात करोड़ के इस घोटाले से संबंधित वर्ष 2014 में केस दर्ज हुआ था.
फर्जी कागजातों के आधार पर बोकारो के लालगढ़ नार्थ कोल ब्लॉक का आवंटन लिया था
यह मामला वर्ष 2005 का है. जब डेमको प्राइवेट लिमिटेड ने फर्जी कागजातों के आधार पर बोकारो के लालगढ़ नॉर्थ कोल ब्लॉक का आवंटन लिया था. सीबीआइ ने वर्ष 2014 में गड़बड़ी को लेकर एफआइआर दर्ज की, जिसके बाद कंपनी के रांची और दिल्ली स्थित दफ्तरों में छापेमारी की थी. जांच में यह बात सामने आयी थी कि कंपनी को कैप्टिव कोल ब्लॉक मिला था. लेकिन कंपनी ने प्रीमियम शेयर जारी कर सात करोड़ की अवैध कमाई कर ली.
डोमको प्राइवेट लिमिडेट और उससे जुड़े कई खातों में जमा राशि को ईडी ने जब्त किया है
कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं पर जांच कर रही ईडी की टीम ने डोमको प्राइवेट लिमिडेट और उससे जुड़ी दस से अधिक बैंक खातों में जमा राशि को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, इससे पहले पिछले वर्ष 28 अगस्त 2019 को ईडी ने कार्रवाई करते हुए डोमको के मालिक विनय प्रकाश, उनकी पत्नी गीता प्रकाश, कंपनी के ऑनरशिप से जुड़े होटल ली लैक, बिबग्योर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड और अशलेखा कॉरपोरेशन के खातों को सील किया था.
इन खातों में जमा कुल 2.92 करोड़ जब्त की गयी थी. होटल ली लैक के खाते में 1.50 करोड़ और बिबग्योर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 1.18 करोड़ होने की पुष्टि हुई थी. जबकि बाकि राशि विनय प्रकाश, गीता प्रकाश और अशलेखा कॉरपोरेशन के खाते में जमा थी. गौरतलब है कि इससे पहले 31 मार्च 2018 को ईडी ने विनय प्रकाश और गीता प्रकाश के 3.94 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की थी. जब्त की गयी संपत्ति रांची और बोकारो में थी.