Ranchi : बच्ची के रोने से पिता को गुस्सा आ गया. गुस्से में आकर पिता ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची की पटक कर हत्या कर दी. यह घटना राजधानी रांची के चुटिया में शनिवार को हुई. जहां गौतम प्रसाद नाम के व्यक्ति ने अपनी बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो डेढ़ साल की बेटी को उठाकर जमीन पर पटका, चुप नहीं हुई तो गला दबाकर मार डाला. घटना के बाद आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें –Lagatar live में जानें झारखंड में पंचायत चुनाव पर क्या सोचते हैं पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण
आरोपी पिता की हुई पिटाई
घटना के बाद घर में चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और आरोपी पिता को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी पिता को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्ची की मां ने थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है कि जब से बेटी पैदा ली थी तब से मेरे पति मेरे साथ मारपीट करते थे. पति का कहना था कि उनको बेटी नहीं चाहिए. किसी तरह से पति के द्वारा किये जा रहे मारपीट को सहन करते हुए रही थी. इसी दौरान शनिवार को पति ने बच्ची की हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें –BCCL : धनबाद के सिजुआ, लोदना और बरोरा रेल साइडिंग से होती है कोयला चोरी (2)
चतरा में पिता ने कि थी दो माह की बच्ची की हत्या
चतरा के पत्थलगडा थाना के खैरा गांव में दो माह की नवजात बच्ची की उसके पिता हेमराज साव ने ही गला दबाकर हत्या कर दी थी. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि वह बेटी को धूप में लिटाकर शौच के लिए बाहर गई थी, इसी दौरान उसके पति हेमराज साव और सास मालवा देवी ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. गायत्री ने यह भी बताया कि लड़की जन्म लेने के बाद उसके पति और सास नाराज हो गये थे. उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. अक्सर ताना कसते थे. साथ ही बच्ची को मारने का दबाव दिया जा रहा था. बच्ची को अकेला देखकर पति और सास ने मार डाला.
इसे भी पढ़ें –रांची : लालू से मिलने पहुंचे तेजप्रताप यादव, पेइंग वार्ड में पिता-पुत्र की होगी मुलाकात