Search

रांची : कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख

Ranchi :  सदर थाना क्षेत्र के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में फर्नीचर दुकान में भीषण आग लग गयी. यह घटना शुक्रवार सुबह 3  बजे की है. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 10 से अधिक दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. आग की लपटें काफी तेज थी, इसकी वजह से अग्निशमन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में दुकान में रखे लाखों के फर्नीचर जलकर राख हो गये. (पढ़ें, प्रदीप">https://lagatar.in/pradeep-bagchi-sold-land-to-more-than-half-a-dozen-people-with-the-help-of-calcutta-deed-lovelys-name-is-also-among-the-buyers/">प्रदीप

बागची ने कलकत्ता डीड के सहारे आधा दर्जन से अधिक लोगों को बेची जमीन,जानें खरीदारों में किनके-किनके हैं नाम)

शार्ट सर्किट की वजह से लगी दुकान में आग

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकान में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी और यह धीरे धीरे पूरे दुकान में फैल गयी. स्थानीय लोगों ने अगलगी की सूचना पुलिस, अग्निशमन विभाग  और दुकान मालिक को दिया. सूचना पाकर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है, इसका पता आकलन के बाद ही चल पायेगा. इसे भी पढ़ें : ग्राउंड">https://lagatar.in/ground-report-there-is-no-shop-no-warehouse-the-vendor-is-building-wells/">ग्राउंड

रिपोर्ट : न है दुकान, न है गोदाम, वेंडर कर रहा कूप निर्माण
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp