Ranchi: गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की जमानत अर्जी पर रांची ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अमन को बेल देने से इनकार करते हुए उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है. गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को ATS की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में रखा गया है. अमन श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता अनिल कंठ और अधिवक्ता अश्विनी प्रिया ने बहस की. इस मामले में अमन श्रीवास्तव को उसके गैंग के दो सदस्यों के बयान के आधार पर आरोपी बनाया गया था. गैंग के दोनों सदस्यों को एटीएस ने व्यवसाइयों से रंगदारी के रूप में वसूले गए लाखों रुपयों के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अमन श्रीवास्तव के खिलाफ कांड संख्या 10/2023 दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- भू-अर्जन से संबंधित मामलों में तेजी लाने का रांची डीसी ने दिया निर्देश