Search

रांची : मां को गाली देता था दादा, गुस्से में किशोर ने हथौड़ी से मार कर दी हत्या

Ranchi : हथौड़ी से मारकर पोता ने दादा की हत्या कर दी. यह घटना जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव में हुई है. जहां 17 साल के लड़के ने अपने ही दादा सावना उरांव की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पोते को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसे भी पढ़ें - धनबादः">https://english.lagatar.in/chief-minister-directive-in-police-lathicharge-case-dhanbad-sindri-sdpo-will-investigate-action-will-be-taken/44359/">धनबादः

पुलिस लाठीचार्ज मामले में मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश, एसडीपीओ करेंगे जांच, होगी कार्रवाई

हथौड़ी से मारकर किया हत्या

जानकारी के अनुसार सावना उरांव शराब के नशे में अकसर आरोपी की मां को गाली देता था. इसी दौरान बुधवार रात को सावना उरांव ने आरोपी की मां गालियां देना शुरू कर दी. इसी बीच में पोता भी आ गया. बात इतनी बढ़ी की दादा हथौड़ी लेकर मां की तरफ बढ़े. इतने में पोते ने दादा के हाथ से हथौड़ी लेकर उन पर वार कर दिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें -लूट">https://english.lagatar.in/loot-case-disclosed-within-8-hours-2-criminals-arrested-with-weapons/44351/">लूट

कांड का 8 घंटे के अंदर उद्भेदन, हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

दादा-पोते में अकसर होती थी लड़ाई

जानकारी के अनुसार सावना उरांव अकसर शराब पीकर घर आते थे. इसके कारण दादा-पोते और परिवार के बीच अकसर विवाद होती थी. हर बार आरोपी के पिता बीच-बचाव कर के मामला शांत करा देते थे. लेकिन, बुधवार को पिता घर से बाहर थे. इसी दौरान विवाद बढ़ गया और पोता ने दादा की हत्या कर दी. https://english.lagatar.in/learn-15-such-famous-cases-of-jharkhand-which-the-nia-is-investigating/44311/

https://english.lagatar.in/ranchi-police-disclosed-previous-murder-cases-sent-criminals-to-jail/44284/

https://english.lagatar.in/loot-case-disclosed-within-8-hours-2-criminals-arrested-with-weapons/44351/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp