Ranchi : रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस पवित्र मौके पर प्रसिद्ध दुकान बाबूलाल प्रेम कुमार अपर बाजार की ओर से रांची के चार मस्जिदों के इमाम-खतीब जिनमें इकरा मस्जिद, बड़ी मस्जिद व मस्जिद औलिया के इमाम शामिल हैं. इन्हें शॉल पहना कर सम्मानित किया गया. बाबूलाल प्रेम कुमार के संचालक ने कहा कि मस्जिदों के इमाम के हौसला अफजाई करने के लिए इस तरह का सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने सभी मस्जिदों में जाकर खुद अपने हाथों से सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-after-ed-raid-ssp-removed-tupudana-op-in-charge-meera-singh/">रांची:
ईडी की छापेमारी के बाद SSP ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को हटाया [wpse_comments_template]

रांची: मस्जिद के इमाम व खतीब हुए सम्मानित
