Search

रांचीः भारत- इंग्लैंड टेस्ट मैच, चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था

Ranchi: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. इसे लेकर रांची पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुट गई हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों टीमें 20 फरवरी को ही रांची पहुंचेगी, 21 को स्टेडियम में अभ्यास करेगी. इस दौरान खिलाड़ियों की होटल से लेकर स्टेडियम तक कि सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम के लिए 15 सौ से अधिक पुलिसफोर्स की तैनाती की जाएगी. इसे पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-rigorous-life-imprisonment-to-the-accused-of-rape-and-murder/">कोडरमा

: दुष्कर्म कर हत्या करने के अभियुक्त को कठोर आजीवन कारावास

छह आईपीएस, 10 से ज्यादा डीएसपी होंगे तैनात

मैच के दौरान छह आईपीएस, 10 से ज्यादा डीएसपी और 1500 से ज्यादा पुलिस बल सुरक्षा व्यस्था संभालेंगे. ट्रैफिक रुट में किस तरह का बदलाव होगा, पार्किंग और होटल के बाहर किस तरह की सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा सभी बातों पर निर्णय लिया जा रहा है. जिस होटल में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी ठहरेंगे उसकी सुरक्षा का जिम्मा डीएसपी स्तर के अधिकारी के जिम्मे होगा. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-17-feb-2024-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।17 FEB।।हॉर्स ट्रेडिंग केस में सचिव को नोटिस।।चक्रधरपुरःरेलवे ट्रैक से मिले 4 शव।।पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिये टास्क।।बोले राहुल- देश में दो भारत।।अडानी ने लगायी सबसे ऊंची बोली।।समेत कई खबरें,ओपिनियन और वीडियो।।
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp