Ranchi : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर रांची ससंदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डीएस रमेश ने बूथ निरीक्षण किया. उन्होंने 62-खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ओरमांझी प्रखण्ड के चकला, बारीडीह व पांचा स्थित बूथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचलाधिकारी नितिन शिवम गुप्ता और सभी बीएलओ उपस्थित थे. सामान्य प्रेक्षक डीएस रमेश ने निर्वाचन आयोग से जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/ed-action-in-jharkhand-for-two-years-36-arrested-including-former-cm-two-ias-rs-66-57-crore-recovered/">झारखंड
में दो साल से ED की कार्रवाई, पूर्व CM, दो IAS समेत 36 गिरफ्तार, 66.57 करोड़ बरामद [wpse_comments_template]

रांची : खिजरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों का हुआ निरीक्षण
