Ranchi : हरमू स्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में शनिवार को झामुमो, कांग्रेस नेताओं समेत सैकड़ों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा. मौके पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान स्थिति में राज्य में परिवर्तन की आवश्यकता है. युवा परिवर्तन का वाहक बनें. राज्य के नव निर्माण के लिए युवाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. पार्टी के हर कार्यकर्ता जनता के बीच अहम भूमिका सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार ने पदाधिकारियों की भूमिका को बदल दिया है. उनकी कार्य प्रणाली के साथ-साथ आचरण भी बदल गया है. इनको मूल जिम्मेदारी से हटा कर दूसरे कार्यों में लगा दिया गया है. जिसका सीधा असर आम जनता पर हो रहा है. लोग इससे परेशान हैं.
क्षेत्र के लोगों की सेवा करूंगा- बिजेंद्र कुमार
मिलन समारोह में बड़कागांव से आए जेएमएम के पूर्व पंचायत अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार और गढ़वा के सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ छोटन की अगुवाई में विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली. विजेंद्र कुमार ने कहा कि कई वर्षों से जेएमएम के साथ काम किया, लेकिन उनके काम करने के तरीके से संतुष्टि नहीं मिली. इसी वजह से आज आजसू पार्टी में शामिल हो रहा हूं. आजसू पार्टी से जुड़ कर क्षेत्र के लोगों की सेवा करूंगा. गढ़वा के सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी की नीति-सिद्धांत एवं राज्य के विकास के प्रति पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो के दूरदर्शी सोच और काम करने के जज्बे से प्रभावित हो कर आजसू पार्टी की सदस्यता ले रहा हूं.
ये हुए आजसू में शामिल
कांग्रेस नेता मनोज कुमार, पिंटू कुमार, मोहम्मद शाहिद, सुनील राणा, राजेन्द्र राणा, ज्योति देवी, संध्या कुमारी, संजू कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंचला कुमारी, आशा लता, आशा कुमारी, रिंकी कुमारी, मंती देवी, राहुल कुमार, सुलेन्द्र कुमार, फुलेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, मिथिलेश कुमार, आशीष कुमार, दीपक कुमार, नीतीश कुमार, विंकेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. मिलन समारोह में आंदोलनकारी नेता देवशरण भगत, वरीय नेता रोशनलाल चौधरी, सतीश कुमार, पूर्व विधायक अकील अख्तर, गढ़वा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, अडानी समूह के दो हवाई अड्डों के खातों की जांच आई वाश, जेपीसी जांच हो