Ranchi : रांची लोकसभा से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय के पक्ष में भाकपा माले कार्यालय में मंगलवार को पार्टी साथियों एवं सामाजिक-मजदूर नेताओं, महिला कामगार, अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों की बैठक शुवेंदु सेन की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि अगले दिन बुधवार से सिल्ली राहे की सभी जगहों पर नुक्कड़ सभा होगी. इसका नेतृत्व स्टार प्रचारक मनोज भगत करेंगे. वहीं रांची हटिया, खिजरी, कांके विधानसभा में नदीम खान, कुमार वरूण, समर सिन्हा एवं जगरनाथ उरांव, सुदामा खलखो नुक्कड़ नाटक, प्रचार-प्रसार का नेतृत्व करेंगे. इस तरह प्रचार-प्रसार-नुक्कड़ सभा एवं इंडिया गठबंधन का संयुक्त न्याय मार्च होगा. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास,सुन्नी उरांव, सपना, कंचन कच्छप, सुनीता कच्छप, गीता तिर्की, दयालचंद पंडित, रमेश, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण चंडी, वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी कुमार वरुण, नदीम खान, समर सिन्हा, जगरनाथ उरांव, सुदामा ख़लखो, मो. नौशाद, अधिवक्ता अजहर खान, आकाश, अधिवक्ता सलीम खान, अकरम राशिद, जमील अख्तर, शाहनवाज अब्बास, गुलजार अंसारी आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : भगवान राम कण-कण में हैं, किसी की हैसियत नहीं कि उन्हें ला सके : साधना भारती
Leave a Reply