Ranchi : जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना शनिवार को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के कुर्बान नगर में हुई है. जहां इरफान नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है पुलिस के जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी नाबालिग है या बालिग. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/decision-reserved-against-former-cm-raghuvar-das-adg-anurag-gupta-in-the-matter-of-adding-pc-act-rajya-sabha-elections-2016-is-a-matter-of-horse-trading/82487/">पूर्व
सीएम रघुवर दास,एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ पीसी एक्ट जोड़ने के मामले में फैसला सुरक्षित,राज्यसभा चुनाव 2016 हॉर्स ट्रेडिंग का है मामला
जान से मारने की दी थी धमकी इससे पहले आरोपी ने कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार कुर्बान नगर में रहने वाले इरफान ने कुछ दिन पहले नाबालिग आरोपी को जान मारने की धमकी दी थी. आरोपी को डर था कि इरफान उसकी हत्या कर देगा. इससे पहले ही आरोपी में शनिवार को इरफान की पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी. आनन-फानन में इरफान को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-bodies-of-2-children-recovered-from-dobha-were-missing-since-last-evening/82450/">रांची
: डोभा से 2 बच्चों का शव बरामद, कल शाम से था लापता
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक की मौत हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह नाबालिग बताया जा रहा है पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-neighbor-raped-woman-threatened-to-kill-her-husband/82494/">बेरमो
: महिला से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पति को जान से मारने की दी धमकी