Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को मेडिका अस्पताल पहुंचे. और वहां उन्होंने इलाजरत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का हाल जाना. सीएम ने शिक्षा मंत्री का इलाज कर रहे मेडिका के डॉक्टर्स से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मेडिका में मंत्री का इलाज कर रहे मेडिकल टीम को बेहतर इलाज का भी निर्देश दिया. अस्पताल के बाहर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों से मंत्री जी की कुशलता जानी है.
तबियत में धीमा सुधार है – सीएम
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन कहा कि जगरनाथ महतो की तबियत धीरे-धीरे सुधर रही है. अब वे लोगों से बातचीत कर पा रहे हैं और न्यूज पेपर भी पढ़ रहे हैं. लेकिन उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है और उम्मीद है कि जल्दी ही उसमें भी सुधार हो जायेगा.
सीएम ने ये भी बताया कि जगरनाथ महतो पहले रिम्स में भर्ती थे. वो कोरोना पॉजिटिव हैं. लेकिन 10 दिनों से वे मेडिका में एडमिट हैं. उनके स्वास्थ्य में धीमा सुधार है, लेकिन इलाज के लिए सभी दवाईयां उपलब्ध करायी गयी हैं.
शिक्षा मंत्री को इलाज के लिए बाहर रेफर करने के बारे में सीएम ने कहा कि इसके लिए 2-3 बार प्रयास भी किया गया. लेकिन मेडिकल एक्पर्ट्स ने मंत्री के कंडीशन को देखते हुए मना किया. इसलिए उन्हें बाहर नहीं ले जाया गया.
CM ने स्टेन स्वामी के गिरफ्तारी की निंदा की
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्टेन की गिरफ्तारी की भी निंदा की. उन्होंने कहां गरीब, वंचितों और आदिवासियों की आवाज़ लगातार उठाने वाले 83 वर्षीय वृद्ध ‘स्टेन स्वामी’ को गिरफ्तार कर केंद्र की भाजपा सरकार क्या संदेश देना चाहती है? साथ ही कहा कि अपने विरोध की हर आवाज को दबाने की ये कैसी जिद्द?