Ranchi : राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र से बहला-फुसला कर 17 साल की नाबालिग का अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में अयोध्यापुरी के रहने वाली नाबालिग के पिता ने छह के लोगों के खिलाफ बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का मामला दर्ज कराया है. नाबालिग को भगाने का आरोप साहिल खान, सोनू खान, परवेज खान,कैश, शाहरुख और एक महिला पर है.
बहला फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले गये
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोप है कि बीते छह अक्टूबर की दोपहर एक बजे नाबालिग अपने घर से लापता है. आरोप है कि ये सभी लोग बहला फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले गये.
जब नाबालिग घर वापस नहीं आयी तो पिता ने लगातार काफी खोजबीन की. फिर पता चला तो आरोपियों के घर भी गये. इसपर एक आरोपी परवेज खान ने नाबालिग के पिता को कहा कि वे एक घंटे में उनकी बेटी को वापस ला देंगे. लेकिन उनकी बेटी अबतक वापस नहीं आयी.
इसके बाद चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया गया. इन सभी पर आइपीसी की धारा 366ए व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
आज तक युवती वापस नहीं आयी है
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक मामला बीते वर्ष 2019 में हुआ है. एक शिक्षक की लड़की को चुटिया से बहला फुसलाकर कोलकाता ले जाया गया था. लेकिन आज तक युवती वापस नहीं आयी है. जबकि युवती के पिता ने थाना से लेकर सीएम तक दौड़ लगायी. लेकिन युवती आजतक वापस नहीं आ पायी है. यहां बता दें कि दोनों घटनाओं के आरोपी एक ही इलाके के रहने वाले हैं. दोनों की कहानी मिलती जुलती है.
2019 की घटना क्या है
जानकारी के अनुसार, गोस्सनर कॉलेज की एक छात्रा (20 वर्ष) 29 अगस्त 2019 से लापता है. उसके पिता ने चुटिया थाने में उसकी सहेली आलिया नेयाज, सहेली के पिता मोहम्मद नेयाजुद्दीन उर्फ बाबू भाई और सहेली के चचेरे भाई जिशान उर्फ जिशु के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरोप लगाया है कि आलिया ने ही उनकी बेटी का अपने चचेरे भाई जिशान से परिचय कराया, जो मूल रूप से कोलकाता के प्रिंस रहीमुद्दीन लेन निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन का बेटा है. और वर्तमान में केरल में रहता है. उसका लोकेशन भी केरल ही आया है. जबकि छात्रा का अंतिम लोकेशन चुटिया बता रहा है.