Ranchi : रविवार को जुमार नदी के किनारे 42 अज्ञात शवों का सामूहिक दाह संस्कार किया गया. मुक्ति संस्था के द्वारा अबतक कुल 1534 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि दी और अंतिम अरदास परमजीत सिंह ने किया. सुबह से संस्था के सदस्य शवों को पैक किया, फिर जुमार नदी के तट पर सामूहिक चिता सजायी गयी. पूरे विधि विधान से सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया.
इसे भी पढ़ें – कानून मंत्री रीजीजू पर बरसे संजय राउत, कहा, न्यायाधीशों को धमकाने की कोशिश है उनके बयान
ये रहे मौजूद
प्रवीण लोहिया, रवि अग्रवाल, आदित्य राजगढ़िया, राजेश विजयवर्गीय, आशीष भाटिया, परमजीत सिंह टिंकू, संदीप कुमार, अमित किशोर, गौरीशंकर शर्मा, संजय गोयल, आरके गांधी, हरीश नागपाल, सीताराम कौशिक, सुनील अग्रवाल, अंकुर जैन, नवीन मित्तल, पंकज खिरवाल, आशुतोष अग्रवाल, राहुल जायसवाल, संदीप पपनेजा मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा, सरकारें पंजाब में आतंक का माहौल पैदा करने से बचें
[wpse_comments_template]