Jayantey Vikash
Ranchi : रांची में गर्मी चरम पर पहुंचने लगी है. जिस वजह से शहरवासियों के सामने जलसंकट होने लगा है. इस जल संकट को दूर करने के लिए रांची नगर निगम के पास वाटर टैंकरों की कमी है. शहर के 53 वार्डों के लिए रांची नगर निगम के पास अभी सिर्फ 11 वाटर टैंकर ही मौजूद हैं. शहर में पर्याप्त संख्या में वाटर हाइड्रेट नहीं है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड : लाह उत्पादन से जुड़े 73 हजार किसान, महिला कृषक हो रहीं सशक्त : सूरज कुमार
11 टैंकरों से प्रतिदिन 51000 लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है
निगम की मानें तो अभी अलग-अलग क्षमता वाले कुल 11 टैंकरों से 10 वार्डों के 65 मोहल्ले में प्रतिदिन 51000 लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है. निगम की ओर से सुबह- शाम यानी दो बार प्रभावित क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जा रही है. सुबह 10:00 बजे से ही बकरी बाजार स्टोर से निगम के वाटर टैंकर की गाड़ियां प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए निकलने लगती है. वहीं देर शाम भी जरूरत वाले इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाती है.
रांची नगर निगम 53 वाटर टैंकरों की खरीदारी करेगा
रांची नगर निगम के पदाधिकारियों ने कहा है कि जलसंकट से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए रांची नगर निगम 53 वाटर टैंकरो की खरीदारी करेगा. पिछले शुक्रवार को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. वहीं फिलहाल गर्मी में लोगों को पानी के लिए परेशानी ना हो, इसके लिए रांची नगर निगम 15 वाटर टैंकर को भाड़े पड़ लेगा.
इसे भी पढ़ें – विनीत अग्रवाल की बेल पर 7 अप्रैल को सुनवाई, HC से मिल चुकी है राहत
[wpse_comments_template]