Ranchi : माओवादियों की स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य 25 लाख का इनामी नक्सली विमल यादव उर्फ राधेश्याम उर्फ उमेश यादव ने सरेंडर कर दिया है. शुक्रवार को रांची जोनल आईजी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विमल यादव ने आईजी अभियान एवी होमकर, रांची जोनल आईजी पंकज कंबोज, डीआईजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, रांची एसएसपी सुरेंद्र झा व सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष सरेंडर कर दिया.
प्रेमिका से प्रेरित होकर सरेंडर
जानकारी के अनुसार, वह अपनी छत्तीसगढ़ की रहने वाली प्रेमिका से प्रेरित होकर सरेंडर किया है. विमल यादव मूल रूप से बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है. बूढ़ा पहाड़ पर एक करोड़ के इनामी अरविंद की मौत के बाद वहां के नक्सलियों का नेतृत्व विमल यादव ने ही संभाल रखा था.
मिथिलेश को मिली जिम्मेदारी तो होने लगा था विवाद
जब बूढ़ा पहाड़ की जिम्मेदारी माओवादियों के शीर्ष नेतृत्व ने 25 लाख रुपये के इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य मिथिलेश मेहता को सौंप दी, तो विमल यादव से मिथिलेश मेहता का विवाद शुरू हो गया. इसके बाद से ही विमल यादव को उसकी प्रेमिका हथियार डालने के लिए प्रेरित करने लगी. मिथिलेश मेहता से विवाद भी विमल के सरेंडर की वजह बनी. विमल ने सितंबर 2021 में ही पुलिस के सामने अनधिकृत रूप से सरेंडर कर दिया था.
इसे भी पढ़ें – लातेहार की होनहार बेटी फंसी है यूक्रेन में, सरकार से गुहार
[wpse_comments_template]