Ranchi : धार्मिक न्यास बोर्ड और मंदिर कमेटी में विवाद के बीच मेन रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में धार्मिक न्यास बोर्ड की नई समिति ने अध्यक्ष विजय बर्मन के नेतृत्व में कार्यभार संभाला. विजय बर्मन ने मौके पर कहा कि नई कमेटी सभी पुरानी कमेटी को साथ लेकर चलेगी. हमलोग बाबा महंत से आशीर्वाद लेकर ही कार्य करेंगे. वहीं मंदिर में न्यास बोर्ड का कार्यालय खोलने पर उन्होंने कहा कि कार्यशैली तैयार की जाएगी. उसी के अनुरूप मंदिर की देखरेख की जाएगी.
मंदिरों पर सिर्फ बीजेपी वालों का ही कब्जा नहीं चलेगा- सनी
उपाध्यक्ष सनी ने कहा कि जिस तरीके से पटना में महावीर मंदिर के नाम पर ट्रस्ट बनाकर कई सारे अस्पताल और विकास के काम किए जाते हैं, उसी प्रकार यहां भी कई तरह के विकास का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मंदिरों पर सिर्फ बीजेपी वालों का ही कब्जा नहीं चलेगा. सनातन धर्म सभी हिंदुओं का धर्म है. कोई पार्टी पॉलिटिक्स नहीं है. जिनकी दुकान बंद हो रही है, वह इस तरीके की बात करते हैं.
महंत ने कार्यालय खोलने की अनुमति दी
संकट मोचन मंदिर के महंत ने नई कमेटी को आशीर्वाद देते हुए मंदिर में एक कार्यालय खोलने की अनुमति दी. मंदिर की जमीन जो कब्जे में है, उसे मुक्त कराने के लिए कार्य करने की बात कही. मौके पर मंदिर कमेटी के कई लोग मौजूद रहे. यहां सुबह से ही पुलिस की तैनाती की गई थी.
इसे भी पढ़ें – एनजीटी के आदेश के बावजूद चौपारण में खुलेआम हो रही बालू की तस्करी
Subscribe
Login
0 Comments