Ranchi : कैराली स्कूल के जूनियर विंग में रविवार को एकदिवसीय बिरसा मुंडा रांची जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजित हुआ. प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में 13 स्वर्ण पदक के साथ सरला बिरला स्कूल की टीम पहले स्थान पर रही. नौ स्वर्ण के साथ ऑक्सफोर्ड स्कूल दूसरे व छह स्वर्ण के साथ कैराली स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग, सब जूनियर में सरला बिरला स्कूल, कैडेट में गोंदलीपोखर, जूनियर में बेड़ो क्लब व सीनियर में धुर्वा नंबर-1 क्लब की टीम विजेता रही. बता दें कि सभी स्वर्ण विजेता आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन कैराली स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई, विशिष्ट अतिथि प्रो. जया सिन्हा, समाजसेवी जगदीश सिंह जग्गू, केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिला संघ के उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, क्रिकेट खिलाड़ी समेंद्र लाल व कैराली स्कूल जूनियर विंग के कॉर्डिनेटर जीआरके नायर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इसे भी पढ़ें -लोकसभा">https://lagatar.in/before-voting-of-lok-sabha-elections-chaibasa-police-foiled-naxalite-conspiracy-ied-recovered/">लोकसभा
चुनाव की वोटिंग से पहले चाईबासा पुलिस ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश, आईईडी बरामद [wpse_comments_template]

रांची : 13 स्वर्ण के साथ ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सरला बिरला स्कूल ओवरऑल चैंपियन
