और एसएसपी ने गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल का किया निरीक्षण
इन विषयों पर प्रोजेक्ट मॉडल की प्रदर्शनी
प्रोजेक्ट मॉडल प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से नवमीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. उन्होंने रचनात्मक विचारों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया. इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा मैथमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, एनवायर्नमेंटल साइंस, सोशल साइंस, लैंग्वेज एंड लिटरेचर, टीचिंग एंड प्रिपरेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट और स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन जैसे विषयों पर लगभग 1000 परियोजनाओं और मॉडलों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई. साथ ही, विद्यार्थियों द्वारा भौतिक विज्ञान, वायुगतिकी, जलगतिकी, कंप्यूटर साइंस, साइबर सिक्योरिटी, अर्थ एंड एनवायरनमेंट साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स, हेल्थ एंड हाइजीन, वाटर हार्वेस्टिंग, एनर्जी रिसोर्सेज एंड कंज़र्वेशन, स्टार्टअप प्लान्स, बैंकिंग, स्टॉक मार्केट एवं फाइनेंस जैसे कांसेप्ट पर ज्ञान को साझा किया गया.alt="" width="600" height="400" />
ये रहा आकर्षण का केंद्र
इस प्रदर्शनी में प्रमुख आकर्षण स्मार्ट डस्टबिन, चैटबोट, ए आई रोबोट, गार्बेज कलेक्टिंग रोबोट, वाटर कंजर्वेशन एप, 3 डी होलोग्राम प्रोजेक्टर, मोशन सेंसर का स्ट्रीट लाइट में उपयोग, मेकैनिकल हैंड फॉर डिसेबल्ड, दक्षिण भारत की वास्तुकला शैली, ड्रिप इरीगेशन, वाटर लेवल इंडिकेटर, अर्थक्वेक अलार्म आदि थे. अंग्रेजी भाषा में वोकैबुलरी, फिगर ऑफ स्पीच पर आधारित मॉडल प्रमुख आकर्षण थे. प्राइमरी विंग के छात्रों ने भी अद्वितीय विषयगत प्रदर्शन प्रस्तुत किया. अंग्रेजी के लिए यह ‘रुडयार्ड किपलिंग की जंगल बुक’, हिंदी के लिए ‘कृष्ण की झाँकी’, विज्ञान के लिए यह ‘स्कल्प्टिंग इंडिया’, सामाजिक विज्ञान के लिए यह ‘अतुल्य भारत’ और गणित के लिए यह ‘दैनिक जीवन में गणित’ था. इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें: साहिबगंज">https://lagatar.in/mv-ganga-vilas-cruise-departs-from-sahibganj-warm-welcome-to-foreign-tourists/">साहिबगंजसे रवाना हुआ एमवी गंगा विलास क्रूज़, विदेशी पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत