Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय में धरना पर बैठे अतिथि शिक्षकों ने विवि के कुलपति का घेराव किया. कुलपति अपनी गाड़ी में बैठे हुए थे. अतिथि शिक्षक 30 जनवरी से विवि में अनिश्चितकालीन धरना पर हैं. इनकी मांग है कि आवश्यक्ता आधारित शिक्षक के रुप में समायोजन किया जाए. अपनी मांगों को लेकर कई बार ये लोग विवि के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से भी मुलाकात कर चुके हैं. शिक्षकों ने कहा कि हम अपना अधिकार मांग रहे हैं. हमें समायोजित करने के लिए एचआरडी ने चिट्ठी जारी कर चुकी है, लेकिन विवि नहीं कर रहा है.
इसे भी पढ़ें –मद्रास हाईकोर्ट का अहम फैसला, तमिलनाडु के मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित
Leave a Reply