Ranchi: रांची के साई नाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी अग्रवाल को बीजेपी के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने सम्मानित किया. संपर्क से समर्थन अभियान के तहत 5 जुलाई को सांसद ने कुलपति को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. इस दौरान आदित्य साहू ने केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों की जानकारी कुलपति को दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समाज के सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. इस दौरान कुलपति डॉ. अग्रवाल ने भी विश्वविद्यालय परिसर में आने के लिए सांसद का धन्यवाद दिया. साथ ही उनकी ओर से की जा रही काम की प्रशंसा की. मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार महतो, ग्रामीण अमरनाथ चौधरी, नरेंद्र कुमार और सौरभ मौजूद रहे.
Leave a Reply