alt="" width="1600" height="1200" />
सीढ़ियों में दरार, टूटने लगी हैं
खेल प्रेमियो के लिए यहां हर साल जिला स्तरीय फुटबाल मैच आयोजित किये जाते हैं. इसके बावजूद यहां खिलाड़ियों के रहने की सुविधा नहीं है. न पानी पीने की सुविधा और न ही शौचालय की व्यवस्था है. लोगों ने बताया कि इस मैदान में फुटबॉल मैच और क्रिकेट का प्रैक्टिस होता है. एक ओर बैठने के लिए सीढ़ियां बनाई गई हैं. लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में वे भी जर्जर हो गये हैं. दरार पड़ने से धीरे- धीरे टूटने लगी हैं.सूख चुके हैं सभी पेड़, जंग लग रहे उपकरण में
छाया के लिए यहां पेड़-पौधे लगाये गये थे. पर देखरेख के अभाव के कारण सभी पेड़ सूख चुके हैं. मजबूरी में गर्मी से बचने के लिए खिलाड़ियों को बेर के पेड़ के नीचे जाना पड़ता है. व्यायाम करने के लिए जो भी साधन बनाये गए हैं, उसमें भी धीरे धीरे जंग लग रही है. इसे भी पढ़ें – गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-many-leaders-of-jmm-joined-aimim/">गढ़वा: JMM के कई नेताओं ने AIMIM का थामा दामन [wpse_comments_template]