Basant Munda
Ranchi : झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार खेल मैदानों को व्यवस्थित व सुंदर बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है. फिर भी मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम की स्थिति बेहाल है. यहां हर साल जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाता है. लेकिन मैदान देखरेख के अभाव में जर्जर होता जा रहा है. मैदान की दीवाल भी टूटने लगी है. मैदान के अंदर दो भवन बनाये गये है. एक भवन में पुलिसकर्मी डेरा डाले हुए हैं. दूसरा भवन दो मंजिला है. आधा-अधूरा काम के चलते भवन धीरे- धीरे जर्जर होता जा रहा है. यहां शाम से ही नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है. गंजा पीने वाले लोग बैठे रहते हैं. लोगों ने बताया कि सीएम हाउस के समीप होने के बावजूद इस मैदान में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है.
सीढ़ियों में दरार, टूटने लगी हैं
खेल प्रेमियो के लिए यहां हर साल जिला स्तरीय फुटबाल मैच आयोजित किये जाते हैं. इसके बावजूद यहां खिलाड़ियों के रहने की सुविधा नहीं है. न पानी पीने की सुविधा और न ही शौचालय की व्यवस्था है. लोगों ने बताया कि इस मैदान में फुटबॉल मैच और क्रिकेट का प्रैक्टिस होता है. एक ओर बैठने के लिए सीढ़ियां बनाई गई हैं. लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में वे भी जर्जर हो गये हैं. दरार पड़ने से धीरे- धीरे टूटने लगी हैं.
सूख चुके हैं सभी पेड़, जंग लग रहे उपकरण में
छाया के लिए यहां पेड़-पौधे लगाये गये थे. पर देखरेख के अभाव के कारण सभी पेड़ सूख चुके हैं. मजबूरी में गर्मी से बचने के लिए खिलाड़ियों को बेर के पेड़ के नीचे जाना पड़ता है. व्यायाम करने के लिए जो भी साधन बनाये गए हैं, उसमें भी धीरे धीरे जंग लग रही है.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा : JMM के कई नेताओं ने AIMIM का थामा दामन
Leave a Reply