Search

रांची: सीएमएस-शिक्षा को लेकर क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Ranchi: भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक स्वास्थ्य उपयोग सर्वेक्षण और 1 अप्रैल से शिक्षा पर सर्वेक्षण की शुरुआत की गई है. इस संबंध में 9 अप्रैल को रांची स्थित सतर्कता भवन में सीएमएस-शिक्षा को लेकर क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में देश भर से आए कुल 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें एनएसओ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के उप-महानिदेशक डॉ. विनीत कुमार ने किया.
उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को सर्वेक्षण के महत्व और प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों का सटीक आकलन करने में सहायक होगा.
शिविर में बताया गया कि इस बार आंकड़े एकत्र करने के लिए कंप्यूटर असिस्टेड पर्सनल इंटरव्यू (CAPI) पद्धति का उपयोग किया जाएगा. इसके लिए प्रशिक्षुओं को तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया ताकि वे दूर-दराज के क्षेत्रों में भी सटीक और भरोसेमंद आंकड़े जुटा सकें डॉ. विनीत कुमार ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना की सफलता उसके सही आंकड़ों पर निर्भर करती है. इसलिए यह आवश्यक है कि समाज के हर वर्ग और क्षेत्र से विश्वसनीय आंकड़े एकत्र किए जाएं ताकि नीतियों का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंच सके. इसे भी पढ़ें – ममता">https://lagatar.in/mamata-said-waqf-bill-is-responsible-for-murshidabad-violence-we-will-not-allow-divide-and-rule-policy-in-bengal/">ममता

ने कहा, मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ विधेयक जिम्मेदार, बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp