Ranchi: श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव के अगुवाई में समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को उपायुक्त से मुलाकात की. बैठक में 6 अप्रैल को आयोजित श्री रामनवमी महोत्सव को लेकर विभिन्न आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई. अध्यक्ष जय सिंह यादव ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली श्रीराम शोभायात्रा के लिए प्रशासन से सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि रांची में 1929 से अब तक 56 लाइसेंसधारी अखाड़े सक्रिय हैं. लेकिन शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए अखाड़ों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.
समिति की 6 सूत्री मांगे हैं
-अखाड़ाधारियों को 50 हजार की सरकारी सहायता दी जाए.
-शोभायात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, लाइटिंग, जल आपूर्ति और सड़क मरम्मत.
-बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली शोभायात्राओं को कोई असुविधा न हो.
– प्रशासन और श्री महावीर मंडल के बीच सामंजस्य बना रहे.
-चलंत शौचालय और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था.
– अराजक तत्वों और नशाखोरी पर कड़ी निगरानी, रामनवमी के दिन शराब बिक्री पर प्रतिबंध.
सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की मांग
शोभायात्रा को संचालित करने के लिए यातायात मार्गों में परिवर्तन कर मुख्य सड़कों को खाली रखने की मांग रखी गई. समिति ने हर क्षेत्र के थानों में रामनवमी महोत्सव पर बैठक आयोजित करने की अपील की, जिससे सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके. बैठक में उपाध्यक्ष आलोक दुबे, पवन गुप्ता, मंत्री सुभाष साहू, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, दीपक ओझा, नंदकिशोर सिंह चंदेल, सागर, प्रमोद श्रीवास्तव, राजू यादव, संजय पोद्दार, कमलेश यादव समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – वायुसेना को मिली राहत भरी खबर, अमेरिकी कंपनी देने जा रही तेजस के लिए पहला इंजन