Search

रांची : युवा खेल प्रशिक्षकों ने सीएम से लगायी गुहार, कहा- नियुक्ति की न्यूनतम उम्र सीमा घटायें

Ranchi :  खेल प्रशिक्षक नियुक्ति में न्यूनतम उम्र सीमा 30 से घटाकर 22 वर्ष करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव व खेल सचिव को पत्र लिखा गया है. दरअसल झारखंड खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के लिए संविदा के आधार पर 24 प्रशिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 30 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष रखी गयी है. ऐसे में नाराज युवा प्रशिक्षकों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर न्यूनतम उम्र सीमा 30 से घटाकर 22 वर्ष करने की मांग की है. ताकी युवाओं को भी मौका मिल सके. पत्र लिखनेवालों में संजय कच्छप, कुंदन कुजूर, पल्लवी कच्छप, संदीप खलखो, दीपक कुमार, राहुल कुमार, परणिता तिर्की व हेमंत कुमार शामिल हैं.

पत्र में इन मामलों का जिक्र

खेलकुद एवं युवा कार्य विभाग रांची के अंतर्गत खेल-कूद युवा कार्य विभाग नियंत्रनधीन संचालित आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा 2019 की नियुक्ति के न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखा गया था. भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कीडा प्रशिक्षकों की न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष रखा जाता है. बिहार सरकार द्वारा संविदा पर क्रीड़ा प्रशिक्षकों की नियुक्ति निकाली गयी थी, जिसकी न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष थी. जबकि राजस्थान सरकार ने प्रशिक्षकों की नियुक्ति निकाली थी, उसमें आयु सीमा 18 वर्ष रखी गयी थी. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp