Ranchi : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गोस्सनर महाविद्यालय रांची इकाई का गठन सोमवार को किया गया. प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन ने परिषद के विस्तार एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए महाविद्यालय कार्यकारिणी कि घोषणा की. इकाई अध्यक्ष प्रवीण कुमार, मंत्री सुभम सौरभ को बनाया गया. साथ ही उपाध्यक्ष अनिमेष, पीयूष, धीरज, अभिषेक. सह मंत्री विजय, शशि, विवेक. सोशल मीडिया प्रमुख तुषार केशरी, सोशल मीडिया सह प्रमुख रजत कुमार. जनजातीय छात्र प्रमुख सुशांत भगत, जनजातीय छात्र सह प्रमुख अंकित मिंज को बनाया गया. महाविद्यालय कार्यकारिणी सदस्य सूर्या, पीयूष, आकाश, अभय, एलेन, सुनिल, विवेक, रोशन राहुल, शिवम, आयुष, यश, राहुल राज,अनमोल, राहुल रजवार, यशपाल, प्रियांशु, ज्ञानू को बनाया गया. मौके पर रांची जिला संयोजक अमर सिंह, महानगर संगठन मंत्री अभिनवजीत तथा ऋतुराज उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – शिबू सोरेन को अस्पताल से छुट्टी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची लौटे