Ranchi : जुमार नदी में रविवार की सुबह एक छात्र की डूबकर मौत हो गयी. घटना की सूचना की मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम छात्र के शव को नदी से निकालने का प्रयास कर रही है. छात्र का नाम पीयूष कुमार बताया जा रहा है और वह मनन विद्या स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र था. जानकारी के अनुसार. स्कूल के हॉस्टल के चार से पांच छात्र भागकर जुमार नदी गये थे. नहाने के क्रम में एक छात्र पानी में डूब गया. नदी में डूबने वाला छात्र बिहार के गया जिला का रहने वाला है. छात्र के परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी है.
Leave a Reply