Ranchi: ब्राउन शुगर और मोबाइल चोरी के आरोप में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पिपरटोली में बीते आठ जनवरी को एक महिला का मोबाइल छिनतई कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस ने इरशाद अंसारी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू चौक के आसपास ब्राउन शुगर बेचने वाला वसीमुद्दीन नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने 25 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-09-jan-2024-jharkhand-news-updates/">शाम
की न्यूज डायरी।।09 JAN।।जानें हेमंत कैबिनेट के फैसले।प्रॉपर्टी बनाने में IAS,IPS से आगे निकले IFS।।आठ जिलों में बढ़ा नशे का कारोबार।।बिहारः राबड़ी, मीसा पर ED की चार्जशीट।।AAP पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

रांचीः ब्राउन शुगर बेचने और मोबाइल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
