Search

रांची: हेलमेट नहीं पहनने को लेकर हुए विवाद में आपस में भिड़े दो पुलिस के जवान, जमकर मारपीट

Ranchi: हेलमेट नहीं पहनने को लेकर हुए विवाद में आपस में दो पुलिस के जवान भिड़ गए. यह घटना बुधवार को हरमू रोड स्थित सहजानंद चौक पर हुई. जहां दोनों पुलिस के जवानों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मौके पर गुजर रहे आम लोगों की भीड़ जुट गई. आम लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को अलग अलग कर झगड़ा बंद कराया. मौके पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बना रहा है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/NEWS-LAGATAR-3-794x1024.jpg"

alt="" class="wp-image-50106"/>
हेलमेट नहीं पहनने के विवाद में पुलिस जवानों में हुई जमकर मारपीट

हेलमेट नहीं पहनने को लेकर हुआ विवाद

एक बाइक पर दो पुलिस के जवान सवार होकर जा रहे थे. बाइक में पीछे बैठने वाले जवान के हेलमेट नहीं पहनने को लेकर विवाद शुरू हुआ. बाइक पर पीछे बिना हेलमेट बैठा देख पुलिसकर्मी को जब रोका तो पीछे बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मी बाइक से उतरा और ट्रैफिक सिपाही से उलझ गया. इस तरह से नहीं रोकना चाहिए कह कर ट्रैफिक सिपाही से धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

दोनों जवानों के बीच हुई मारपीट

ट्रैफिक जवान से धक्का-मुक्की करने के बाद ट्रैफिक जवान ने भी बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मी की पिटाई की. लंबे समय तक चली धक्का-मुक्की और मारपीट के बीच तमाशा बना रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस मामले में ट्रैफिक सिपाही की ओर से अरगोड़ा थाने में शिकायत की गई है.

Follow us on WhatsApp