Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के 37वां दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो. अजीत कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि 15 मार्च को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह है. इसके मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा होंगे. समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में होगा. कुल 76 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. जिसमें 41 लड़कियां और 21 लडके शामिल है. 76 गोल्ड मेडल में 61 विश्वविद्यालय के छात्र हैं और 15 स्पॉन्सर के लिए है. दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों में लड़कों को सफेद कुर्ता पायजामा, वहीं लड़कियों के लिए लाल पाड़ की सफेद साड़ी या सफेद सलवार कमीज के साथ लाल दुपट्टा निर्धारित किया गया है. बेस्ट ग्रेजुएट को भी मेडल दिया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में लड़कों की तुलना लड़कियों ने बाजी मारी है.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा : कुख्यात नक्सली टुनेश उरांव छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, 5 अन्य भी दबोचे गये
इन विषयों के इतने हैं विद्यार्थी
गोल्ड मेडल-76
पीएचडी की उपाधि-106
एमफिल -30
एमएससी-630
एमकॉम-649
एमबीए-152
एमसीए-50
एलएलएम-14
एमडी-39
एमएस-10
एमएड-40
एमए-2262
टोटल- 4043
प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में रजिस्ट्रार डॉ. विनोद नारायण,परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष झा , प्रोक्टर डॉ. मुकुंद चंद मेहता, एफओ डॉ. प्रितम कुमार , सीसीडीसी डॉ. पीके झा और रांची विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. स्मृति सिंह समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – एडमिट कार्ड की समस्या लेकर JPSC कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी, अधिकारी आते-जाते रहे, मगर किसी ने नहीं सुनी परेशानी
Leave a Reply